Computer Questions For Patwari-2017

 Patwari-2017

1.प्रथम बिजली से चलने वाले कम्प्यूटर का क्या नाम था।
a) मार्क – I
b) पायनियर – I
c) एप्पल – I
d) इंटेल – I

Correct Answer: मार्क – I

2.मार्क – I के निर्माता का क्या नाम र्है।
a) होवार्ड ऐकेन
b) होवार्ड एंड
c) जेम्स वाट
d) जेम्स जेटकिन

Correct Answer: होवार्ड ऐकेन

3.मार्क- I आकर मे कितना लंबा था।
a) 15 मीटर
b) 35 मीटर
c) 25 मीटर
d) 45 मीटर

Correct Answer: 15 मीटर

4.मार्क- I नामक कम्प्यूटर दरअसल क्या था।
a) रोबोट
b) इंजिन
c) आटोमैटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलेटर
d) डिजिटल डायरी

Correct Answer: आटोमैटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलेटर

5.प्रारंभिक दिनो मे कम्प्यूटर मे ट्रांजिस्टर की जगह क्या इस्तेमाल होता था।
a) वैक्यूम ट्यूब
b) आई. सी.
c) ट्यूब
d) मरकरी

Correct Answer: वैक्यूम ट्यूब

6.कालांतर मे वैक्यूम ट्यूब की जगह किसने ली।
a) वैक्यूम ट्यूब
b) आई. सी.
c) ट्रांजिस्टर
d) रिसीवर

Correct Answer: ट्रांजिस्टर

7.ट्रांजिस्टर लगे हुये कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी

Correct Answer: दूसरी

8.इंटिग्रेटिड सर्किट वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी

Correct Answer: तीसरी

9.माइक्रो प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी

Correct Answer: चौथी

10.कृत्रिम बुद्धि वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) इनमे से कोई नही

Correct Answer: इनमे से कोई नही

11.पहली पीढी के कम्प्यूटर-
a) आकार मे छोटे और चाल मे धीमे थे
b) आकार मे बडे और चाल मे तेज थे
c) आकार मे छोटे और चाल मे तेज थे
d) आकार मे बडे और चाल मे धीमे थे

Correct Answer: आकार मे बडे और चाल मे धीमे थे

12.पहली पीढी के पहले कम्प्यूटर का नाम था
a) ENIAC
b) आर्यभटट
c) कास्मास
d) रोवर्स

Correct Answer: ENIAC

13.पहली पीढी के पहले कम्प्यूटर को किसने बनाया था।
a) फिशर तथा जेनी
b) साइमन बंधु
c) फूरिए बंधु
d) जे. पी. इकर्ट और जे. डव्ल्यू. माकली

Correct Answer: जे. पी. इकर्ट और जे. डव्ल्यू. माकली


14.ENIAC कम से कम कितने बडे कमरे मे रखा जाता था।
a) 50 X 50 फीट
b) 50 X 100 फीट
c) 50 X 10 फीट
d) 50 X 40 फीट

Correct Answer: 50 X 50 फीट

  1. ENIAC का मुख्य पुर्जा क्या था।
a) मॉनिटर
b) प्रिंटर
c) डिकोडर
d) वाल्व

Correct Answer: वाल्व

16.ENIAC को चलाने मे बिजली की कितनी खपत होती थी।
a) 150 किलोवाट प्रति घंटा
b) 155 किलोवाट प्रति घंटा
c) 160 किलोवाट प्रति घंटा
d) 170 किलोवाट प्रति घंटा

Correct Answer: 150 किलोवाट प्रति घंटा

17.ENIAC की गणना की रफ्तार क्या थी।
a) 5000 जोड प्रति सेकंड
b) 5500 जोड प्रति सेकंड
c) 6000 जोड प्रति सेकंड
d) 5600 जोड प्रति सेकंड

Correct Answer: 5000 जोड प्रति सेकंड

18.दूसरी पीढी के कम्प्यूटरो का काल क्या है।
a) सन् 1946-58
b) सन् 1959-64
c) सन् 1965-70
d) सन् 1971-85

Correct Answer: सन् 1959-64

19.दूसरी पीढी के कम्प्यूटर का मुख्य पुर्जा क्या था।
a) ट्रांजिस्टर
b) वाल्व
c) आई. सी.
d) प्रोसेसेर

Correct Answer: ट्रांजिस्टर

20.ट्रांजिस्टर का आकार-
a) वैक्यूम ट्यूब का 1/1200 वा हिस्सा
b) वैक्यूम ट्यूब का 1/1000 वा हिस्सा
c) वैक्यूम ट्यूब का 1/500 वा हिस्सा
d) वैक्यूम ट्यूब का 1/1100 वा हिस्सा

Correct Answer: वैक्यूम ट्यूब का 1/1200 वा हिस्सा

21.ट्रांजिस्टर क्या है।
a) सेमीकंडक्टर
b) गुडकंडक्टर
c) बैडकंडक्टर
d) सैडकंडक्टर

Correct Answer: सेमीकंडक्टर

22.ट्रांजिस्टर किस चीज का बना होता है।
a) जस्ता
b) तांबा
c) सोना
d) सिलिकन या जर्मेनियम

Correct Answer: सिलिकन या जर्मेनियम

23.ट्रांजिस्टर का मुख्य काम क्या है।
a) गाना सुनाना
b) खुशबू फैलाना
c) दो टर्मिनल के बीच धारा के प्रवाह को नियंत्रित करना
d)  इनमे से कोई नही

Correct Answer: दो टर्मिनल के बीच धारा के प्रवाह को नियंत्रित करना

24.तीसरी पीढी के कम्प्यूटरो का काल क्या है।
a) सन् 1946-58
b) सन् 1959-64
c) सन् 1965-70
d) सन् 1971-85

Correct Answer: सन् 1965-70

25.तीसरी पीढी के कम्प्यूटर का मुख्य पुर्जा क्या था।
  1. a) ट्रांजिस्टर
  2. b) वाल्व
  3. c) इंट्रीग्रेटिड सर्किट
  4. d) प्रोसेसेर

Correct Answer: इंट्रीग्रेटिड सर्किट

26.तीसरी पीढी के कम्प्यूटरो मे पहली बार किसका इस्तेमाल हुआ।
a) प्राइमरी मेमोरी
b) सेकेंडरी मेमोरी
c) कैश मेमोरी
d) टरशियरी मेमोरी

Correct Answer: कैश मेमोरी

27.चौथी पीढी के कम्प्यूटरो का काल क्या है।
  1. a) सन् 1946-58
  2. b) सन् 1959-64
  3. c) सन् 1965-70
  4. d) सन् 1971-85

Correct Answer: सन् 1971-85

28.चौथी पीढी के कम्प्यूटर का मुख्य पुरजा क्या था।
a) ट्रांजिस्टर
b) वाल्व
c) आई. सी.
d) माइक्रो प्रोसेसेर

Correct Answer: माइक्रो प्रोसेसेर

29.माइक्रो प्रोसेसेर-
a) एक ही चिप पर हजारो आई. सी. का एक समूह है
b) एक ही चिप सैकड़ो आई. सी. का एक समूह है
c) एक ही चिप पर लाखो आई. सी. का एक समूह है
d) एक ही चिप पर करोडो आई. सी. का एक समूह है

Correct Answer: एक ही चिप सैकड़ो आई. सी. का एक समूह है

30.चौथी पीढी के कम्प्यूटरो की एक और विशेषता क्या थी।
a) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
b) मानव संसाधन प्रबंधन व्यवस्था
c) फाइल प्रबंधन
d) इनमे से कोई नही

Correct Answer: डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

31.नोटबुक, लैपटाप और पामटाप कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) दूसरी
b) तीसरी
c) चौथी
d) पांचवी

Correct Answer: पांचवी

No comments: