Tuesday 22 August 2017



हमारा लक्ष्य   है उनलोगो  की मदत  करना जो , सरकारी नौकरी पाने के लिए 

बिना रुके प्रयास कर रहे है 

सब पढ़ो , आगे बढ़ो 

 

क्या आप जानते हैं –

1. छींकते समय आपके दिल की धड़कन कुछ मिलीसेकेंड के लिए रुक जाती है

2. हाथ की उँगलियों के नाख़ून, पैरों की उँगलियों के नाखूनों के मुकाबले चार गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं

3. लगातार एक घंटा हेडफोन लगाने से कान में 700 गुना ज्यादा कीटाणु बढ़ जाते हैं

4. क्या आप जानते हैं कि आँखें खोलकर छींकना असंभव है अगर आप आँखें खोलकर छींकने का प्रयास
करेंगे तो आपकी आँखों की पुतली बाहर आ जायेगी इसीलिए ऐसा करने की कोशिश भी ना करें

5. इंसान के लिए अपनी खुद की कोहनी चाटना असंभव है
6. छिपकली का दिल एक मिनट में एक हजार बार धड़कता है और वहीँ इंसानों का दिल केवल 72 बार

7. बिच्छू पर थोड़ी शराब डाल दी जाये तो बिच्छू पागल हो जाता है और खुद को काटने लगता है

8. दुनिया में आज भी 30% आबादी ऐसी है जिन्होंने कभी मोबाइल नहीं चलाया
 
9. समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है

10. तितलियाँ चीज़ों का स्वाद अपने पैरों से पता करती हैं

11. इंसानों वाली गर्भ निरोधक गोलियाँ गोरिल्ला पर भी समान असर करती हैं

12. इंसान की 25% हड्डियाँ केवल पैरों में ही होती हैं

13. कंगारू कभी उल्टा नहीं चल सकते

14. मछलियों की याददाश्त केवल कुछ ही सेकेण्ड तक की ही होती है

15. प्याज काटते समय च्वइंमगम चबाने से आखों से आँसू नहीं आते

16. सपना देखते समय पढ़ना असंभव है

17. शाम के मुकाबले आप सुबह 1 सेंटीमीटर लम्बे होते हैं

18. गधा अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है

19. मानव मस्तिष्क 80% पानी से भरा हुआ है

20. आप जिस हाथ से लिखते हैं उस हाथ की उँगलियों के नाख़ून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं