Current Affairs 09 to 14 March 2020

Current Affairs 09 to 14 March 2020

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 09 मार्च से 14 मार्च 2020 तक

  • भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- नूपुर कुलश्रेष्ठ
  • हाल ही में जिस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सभी बचत बैंक खातों हेतु न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया हैभारतीय स्टेट बैंक
  • हाल ही में वह बैंक जिसने येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने कि घोषणा कीभारतीय स्टेट बैंक
  • हाल ही में जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स 2020 में भारत को जो स्थान मिला है-46वां
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर यह है-011-23978046
  • वह राज्य जिसने विश्व बैंक के साथ राज्य में जल प्रबंधन और कृषि व्यवस्था के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- हिमाचल प्रदेश
  • विश्व निद्रा दिवस 2020 जिस दिन मनाया जा रहा है-13 मार्च
  • फेसबुक ने जिस नाम से भारत में सीएसआर पहल की शुरुआत की हैप्रगति
  •  जिस राज्य में कोकून उत्पादन के मलबरी डिज़ीज़ की चपेट में आने के बावजूद यह स्वदेशी रेशम की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध है- कर्नाटक
  • हाल ही में जिस संस्था ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है- विश्व आर्थिक मंच (WEF)
  • राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में जिसने जीता- पंकज आडवाणी
  • मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में कोरोनो वायरस के कारण भारत के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटाकर कर दिया है-5.3 फीसदी
  • भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिस तारीख तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं-15 अप्रैल
  • भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का मुख्य आयोजन जिस शहर में किया जायेगालेह
  • हाल ही में जिस देश की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वहां के राष्ट्रपति 2036 तक पद पर बने रह सकते हैं- रूस
  • घरेलू क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले जिस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की हैवसीम जाफर
  • हाल ही में जारी SIPRI की हथियार निर्यात संबंधी सूची में भारत को यह स्थान हासिल हुआ है-23वां
  • भारत की स्मार्ट सिटिज़ में स्मार्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए इनफ़ोसिस ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया हैक्वालकॉम
  • हाल ही में जिस उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय में अभियुक्तों का प्रतिनिधित्व करने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करना वकीलों के लिये अनैतिक और गैर-कानूनी है- कर्नाटक उच्च न्यायालय
  • हाल ही में जिसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- एस. एस. देसवाल
  • मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के बाद जो-एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है- जैक मा
  • जिस राज्य ने कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा थिएटर बंद रखने का फैसला किया है- केरल
  • भारत में जिस दिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है-10 मार्च
  • पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिस नाम से मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- COVA Punjab
  • भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने हाल ही में जिस क्षेत्र में मौजूद क़ुतुब शाही मकबरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की है- हैदराबाद
  • हाल ही में जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला बीबीसी इंडिया 'स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द इयर' अवॉर्ड जीत लिया है- पी.वी. सिंधु
  • जिस राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों से शहरी केंद्रों की ओर जनसंख्या के पलायन को रोकने हेतु केंद्र सरकार से ‘पायलट विकास परियोजनाओं’ की मांग की है- अरुणाचल प्रदेश
  • केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘महिला उद्यमी सशक्तीकरण सम्मेलन-2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
  • अशरफ गनी ने हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली- अफगानिस्तान
  • हाल ही में जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय हैं- पूनम यादव
  • जिस देश की किम कॉटन किसी विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड
  • भारतीय महिला टीम की जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं- शेफाली वर्मा
  • ऑस्ट्रेालिया ने हाल ही में भारत को जितने रन से हराते हुए पांचवीं बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्वख कप का खिताब जीत लिया है-85 रन
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 मार्च
  • वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश
  • केंद्रीय सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जितने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किये-15
  • हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में जो देश शामिल हुआ है-भारत
  • भारत में जन औषधि दिवस जिस दिन मनाया जाता है-07 मार्च
  • कतर ने कोरोना वायरस के डर के चलते भारत समेत जितने देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगाया-14
  • वह बॉक्सर (75 किलोग्राम) जिसने इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई हैं- पूजा रानी
  • जिस पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस नेता का 82 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते हाल ही में निधन हो गया- हंस राज भारद्वाज

No comments: